Expressnews7

प्रदेश में कुल 2208 मरीज,आगरा में आज मिले 46 नए संक्रमित

प्रदेश में कुल 2208 मरीज,आगरा में आज मिले 46 नए संक्रमित

2020-04-30 23:21:57
प्रदेश में कुल 2208 मरीज,आगरा में आज मिले 46 नए संक्रमित

उत्तर प्रदेश में अब तक 2208 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जिनमें से 477 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 40 मौतें हुई हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में आगरा प्रदेश में पहले स्थान पर है। गुरुवार कोआगरा में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 479 हो गई है। वहीं वाराणसी नगर निगम की सीमा को तीन मई तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2208 हो गई है। जिसमें से 513 मरीज इलाज के बाद ठीक किए जा चुके हैं। अच्छी खबर यह है कि छह जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। राज्य में बेहतर प्रबंधन के कारण मृत्यु और संक्रमण दर देश में सबसे कम है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के इलाज के लिए अतिरिक्त वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। निजी अस्पताल जो इलाज करने में सक्षम हैं उनकी मदद लेने को भी कहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 54 जनपदों में 1651 मामले एक्टिव हैं। बुधवार को 520 पूल टेस्ट के माध्यम से 2252 सैम्पल टेस्ट किये गए, जिनमें 14 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं।
अवस्थी ने बताया है कि भारत सरकार के मानकों के अनुरूप पीपीई किट, एन-95 मास्क के साथ ही अन्य सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। अतिरिक्त वेंटिलेटर्स की तात्कालिक आवश्यकता होने पर पोर्टेबल वेंटिलेटर्स मंगाने को कहा गया है। सभी जनपदों में इन्फ्रा-रेड थर्मामीटर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि प्रवासी श्रमिकों की जांच की जा सके। एल-टू अस्पताल में प्रत्येक बेड पर आक्सीजन तथा एल-थ्री चिकित्सालय में प्रत्येक बेड पर वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है।
कोविड-19 का उपचार करने में सक्षम निजी चिकित्सालयों को उपचार की अनुमति दी जाएगी। यदि कोई रोगी ऐसे अस्पतालों में अपना इलाज कराना चाहता है तो उसके लिखित अनुरोध पर प्राइवेट/कारपोरेट चिकित्सालय में इलाज कराने की मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग के लिए प्रदेश में उपलब्ध समस्त संसाधनों का उपयोग करने को कहा है। इसके दृष्टिगत पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान मथुरा, लखनऊ स्थित केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) तथा बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान (बीएसआईपी) जैसे उच्चस्तरीय शोध संस्थानों की टेस्टिंग क्षमता का उपयोग करने पर विचार किया जा रहा है।
सहारनपुर में एक लैब क्रियाशील की जाएगी। प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर टेस्टिंग लैब स्थापित करने पर भी विचार चल रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश को टेस्टिंग क्षमता की दृष्टि से देश का नंबर एक राज्य बनाया जाए। आयुष के चिकित्सकों, नर्सिंग तथा पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनकी सेवाएं भी प्राप्त की जा सकें। प्रदेश के एल-वन, एल-टू तथा एल-थ्री कोविड चिकित्सालयों में 52 हजार बेड की व्यवस्था करते हुए, इसे चरणबद्ध रूप से बढ़ाकर एक लाख बेड किया जाना है।
आगरा में आज मिले 46 नए कोरोना संक्रमित
दो महीने में यह पहला मौका है जब एक दिन में 46 नए कोरोना मरीज मिले हैं। उधर एक और मरीज की मृत्यू के 3 दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब मृतकों की संख्या 15 हो गई है। डीएम प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि की। मेरठ में मिले तीन और कोरोना संक्रमित
मेरठ में बृहस्पतिवार रात को तीन और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है।
अलीगढ़ में कोरोना मरीज
नए कोरोना मरीजों की संख्या-: 03
कुल कोरोना संक्रमित मरीज-: 37
अब तक कोरोना से मौत-: 01
एटा में क्वारंटीन युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
क्वारंटीन युवक निकला कोरोना पॉजिटिव। युवक मूलरूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला है। चार दिन पहले दिल्ली से अपनी बहन के यहां अलीगंज आया था। मंगलवार को उसे क्वारंटीन किया गया था। अब एटा जनपद में कुल पांच संक्रमित हुए हैं।
फिरोजाबाद में दो नए मामले
फिरोजाबाद में आज कोरोना के चार नए मामले मिले हैं। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 109 हो गई, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।
वाराणसी में दो नए मामले
वाराणसी में दो और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दोनों मरीज सिगरा थाना के पुलिसकर्मी हैं। एक पुलिसकर्मी थाने और दूसरा नगर निगम चौकी पर तैनात है। इनकी स्क्रीनिंग तीन दिन पहले हुई थी। कोरोना के लक्षण दिखते ही इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। आज रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है।
पुलिस कमिश्नर ने बांटे पीपीई किट
गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आज जिला अस्पताल के कर्मचारियों के बीच पीपीई किट का वितरण कराया।
सीएम योगी की भावुक अपील
लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों और मजदूरों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भावुक अपील की है। उन्होंने श्रमिकों से गुरुवार को कहा कि वे सब्र रखें। सरकार उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रही है।
वाराणसी में एक पुलिसकर्मी समेत छह संक्रमित
वाराणसी में आज कोरोना वायरस के छह नए मरीज मिले हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नगर निगम पुलिस चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी समेत छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आईएमएस बीएचयू से इनकी रिपोर्ट आने के बाद सभी को दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है।
मुरादाबाद में 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत
मुरादाबाद तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में भर्ती 70 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की गुरुवार तड़के मौत हो गई। बुधवार देर रात ही महिला की रिपोर्ट आई थी, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अब मुरादाबाद में इलाज के दौरान मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है।
झांसी में मिला एक नया मरीज
झांसी के ओरछा गेट में रहने वाला एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह संक्रमित झांसी की पहली कोरोना मरीज का पड़ोसी है। इसके साथ ही झांसी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
बरेली: लॉकडाउन में सड़क दुर्घटना, होमगार्ड की मौत
लॉकडाउन के दौरान बरेली में डयूटी से लौट रहे एक होमगार्ड सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। बुधवार देर रात मेन रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।
महाराजगंज में एक नया मामला
महाराजगंज जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले महरागंज में छह जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था।
केजीएमयू में 646 सैंपलों की जांच, 27 पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बुधवार को 646 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 27 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का ऑपरेशन सफल
आगरा में सरोजिनी नायडु मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाई गई गर्भवती महिला का गुरुवार सुबह ऑपरेशन किया। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि महिला का ऑपरेशन सफल रहा।

 


झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले नवजात

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर...

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा, लगाए गए विशेष बैनर

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में होगा रावण दहन, रामलीला के बाद फूंका जाएगा लंकेश का पुतला

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले,

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...

ExpressNews7