लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा लगतार जारी है. मंगलवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3600 से ज्यादा हो चुकी है और 74 जिले इसके प्रभाव में आ चुके हैं. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल 289 पूल टेस्टिंग में 1,445 सैम्पल टेस्ट किए गए, जिसमें 32 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश के 66 जनपदों में 1,774 मामले एक्टिव हैं. अब तक 1,759 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं. अब तक प्रदेश के 74 जिलों से 3,614 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं.
उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर 2,722 लोगों को कन्ट्रोल रूम से कॉल किया गया और पॉजिटिव पाए गए 10 लोगों का उपचार किया जा रहा है. प्रदेश में चिकित्सा विभाग की 70,129 सर्विलांस टीमों के माध्यम से लगभग 58.53 लाख घरों के सर्वेक्षण में 2.90 करोड़ लोगों का सर्वे कर, लक्षण के आधार पर सैम्पलिंग की गई है.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...