उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सब्जी दुकानदार को हड़काने का वीडियो वायरल होने के 13 दिन बाद महोबा के चरखारी से विधायक के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें वह डीएम-एसपी को अनाड़ी व किसानों से पैसा मांगने वाले अधिकारियों को जूता मारने की बात कहते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं एक वीडियो में अधिकारियों को चोर तक कह डाला। साथ ही कहा कि ये अधिकारी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। महोबा के चरखारी से विधायक बृजभूषण राजपूत ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान सवालों के जवाब में वह जिले के डीएम-एसपी पर आगबबूला नजर आए। बाहर से आ रहे हजारों श्रमिकों के लिए कोई व्यवस्था न होने पर विधायक ने दोनों आला अफसरों को अनाड़ी तक कह डाला। उन्होंने कहा कि वह भीड़ पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं। बड़ी-बड़ी बात करने से कुछ नहीं होता है।
विधायक ने कहा- आईएएस, आईपीएस की डिग्री लेने से कोई श्रेष्ठ नहीं बनता। कर्म करने से श्रेष्ठ बनता है। मैं जनता के लिए लड़ने वाला विधायक हूं। यह मेरा क्या बिगाड़ेंगे, ये चोर हैं। मैं लाठी डंडे खाकर और आंदोलन करके यहां तक पहुंचा हूं। ऐसे ही विधायक नहीं बन गया हूं। मेरे कोई पट्टे और ट्रैक्टर नहीं चल रहे हैं। जो अधिकारियों को चाय पिलाऊं। सोशल मीडिया पर जारी हुए दूसरे वायरल वीडियो में विधायक किसानों की पैसे मांगने की शिकायत पर ग्राम बमरारा के गेहूं क्रय केंद्र पहुंच गए।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...