पीएम मोदी ने उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना जिलों के दौरे के बाद बंगाल के अधिकारियों के साथ मंथन किया. 1000 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान भी किया और साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये राहत का ऐलान भी किया. साथ यह भी ऐलान किया कि एक इंटर मिनिस्टीरियल टीम बंगाल का दौरा करेगी. फिर असली नुकसान का जायजा लेकर बड़ी राहत दी जाएगी. भारत सरकार ने अम्फान महाचक्रवात से प्रभावित ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों सरकारों के भरसक प्रयासों के बावजूद 80 लोगों की जान बचा नहीं पाए जिसका उन्हें दुख है. पीएम ने कहा कि बंगाल की इस दुख की घड़ी में हम पूरा-पूरा साथ देंगे, सहयोग देंगे और बंगाल जल्द से जल्द खड़ा हो जाए. बंगाल जल्द से जल्द तेज गति से आगे बढ़े इसके लिए भारत सरकार कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और जो भी आवश्यकताएं होंगी, उन आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए भारत सरकार के जो भी नीति-नियम हैं उसका पूरी तरह उपयोग करते हुए पश्चिम बंगाल की मदद में हम खड़े रहेंगे.
बंगाल के लिए खास बात ये कि यूपी के बाद बंगाल ही एक ऐसा राज्य है जहां पीएम मोदी ने इस साल एक से ज्यादा बार दौरे किए हैं. इसके पहले जनवरी 11 को वो कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर पहुंचे थे और बेलुर मठ का दौरा भी किया था. संदेश साफ रहता है कि पीएम मोदी का बंगाल और बंगाल की संस्कृति को लेकर खासा लगाव रहा और आने वाले दिनों में बीजेपी की राजनीति का केन्द्र बिंदू भी रहने वाला है. पीएम का खुद आना और राहत का ऐलान करना बंगाल की जनता को जरुर भाया होगा.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...