lucknow-मंगलवार को 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार प्रदेश के नए एडीजी कानून व्यवस्था बनाए गए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1993 बैच के आईपीएस राजीव सब्बरवाल को मेरठ जोन का एडीजी बनाया गया है। मौजूदा एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री को विजिलेंस की अहम जिम्मेदारी दी गई है। वह प्रभारी डीजी के रूप में काम करेंगे। पहली सितंबर को रामाशास्त्री डीजी के पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। डीजी विजलेंस की जिम्मेदारी अभी तक मौजूदा डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी के पास थी।
लंबे समय से महिला पावर लाइन में एडीजी अंजू गुप्ता को मेरठ पीटीएस भेजा गया है। उनके स्थान पर प्रतीक्षारत चल रहीं नीरा रावत को एडीजी महिला पावर लाइन बनाया गया है। एडीजी सुरक्षा दिनेश जुनेजा को एडीजी कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं एलवी एंटनी देव कुमार को सीबीसीआईडी भेज दिया गया है। एडीजी पीएसी बिनोद कुमार सिंह को एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। लक्ष्मी सिंह बनी लखनऊ रेंज की नई आईजी पीटीएस मेरठ में तैनात लक्ष्मी सिंह को लखनऊ रेंज का आईजी बनाया गया है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...