Expressnews7

कश्मीर मे नही सुरक्षित है कश्मीरी पंडित,आतंकियों ने अनंतनाग में की कश्मीरी पंडित अजय की हत्या

कश्मीर मे नही सुरक्षित है कश्मीरी पंडित,आतंकियों ने अनंतनाग में की कश्मीरी पंडित अजय की हत्या

2020-06-09 22:42:00
कश्मीर मे नही सुरक्षित है कश्मीरी पंडित,आतंकियों ने अनंतनाग में की कश्मीरी पंडित अजय की हत्या

कश्मीरी पंडितों के जख्मों को हरा कर गई अजय की हत्या, फिर याद आया नब्बे का नरसंहार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सोमवार को कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने शाम 6 बजे अनंतनाग जिले के लारकीपोरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडित की उनके गांव में हत्या कर दी, जिसे लेकर गांव में डर और खौफ का माहौल है। उन्होंने कहा कि अजय पंडित को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने वारदात की निंदा करते हुए कहा कि पंडित पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे।
बहरहाल, किसी भी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस घटना को अंजाम देकर आतंकियों ने एक बार फिर घाटी में खौफ पैदा करने की कोशिश की है।
1990 हो या 2003 अथवा बीते कल की घटना, कश्मीरी पंडितों के शरीर ही नहीं जेहन में किए गए बर्बरतापूर्ण प्रहारों के निशान बार-बार एक ही सवाल पूछते हैं...आखिर हमारा कसूर क्या था? आखिर किस जुर्म की सजा मिली। वो दर्द और बर्बरता, कश्मीरी पंडितों को आज भी कचोटती रहती है। वहीं कल यानी कि सोमवार को हुई अजय पंडिता की हत्या ने एक बार फिर पुराने घावों को कुरेद दिया है। आज हम बात कर रहे हैं नादिमर्ग नरसंहार की। इसमें आतंकियों ने महिलाओं और मासूम बच्चों समेत 25 लोगों को कतार में खड़ा करके गोलियों से भून दिया था। उन 25 लोगों में से 24 की मौके पर मौत हो गई थी। कश्मीर में 1989-90 में आतंकवाद चरम पर आते ही कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम शुरू हो गया। बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित जान बचाकर घाटी से पलायन कर गए। फिर भी नादिमर्ग में कश्मीरी पंडितों के दस परिवार वहीं बने रहे।
समय गुजरता गया 23 मार्च, 2003 को गांव में दिन के समय आतंकी देखे गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि पुलिस मौके पर पहुंची ही नहीं थी। इसी रात हथियारों से लैस आतंकी गांव में घुसे। इसके बाद आतंकियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। गांव के कश्मीरी पंडितों को कतार में खड़ा किया गया। जिसमें महिला, बच्चे और पुरुष थे। देखते ही देखते गोलियों की बौछार शुरू हो गई। हर ओर दिल दहला देने वाली चीखें थीं। थोड़ी देर बाद सन्नाटा पसर गया। हर तरफ लाशें थीं। सारा गांव श्मशान बन चुका था।
वहीं साल 1990 में आतंकियों का डेथ वारंट जारी करने वाले एक जज, वकील, कारोबारी समेत कई पंडितों को घर से निकालकर सरेआम गोली मार दी गई। किसी की आंखों के सामने भाई को मार दिया, तो किसी की बहू-बेटी की आबरू लूट ली गई। जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने पर आतंकियों ने एक नर्स को आरे से जिंदा चीर दिया। जान से मारने की धमकी के बाद घर में चावल के ड्रम में छिपे एक पंडित को गोलियों से भून दिया।
इसके बाद आतंकियों ने उसकी पत्नी को खून से सने चावल पकाकर खिलाए। कश्मीर छोड़कर भाग जाने के लिए पंडितों के घरों के बाहर और सड़कों पर पोस्टर चस्पा कर दिए गए। 19 जनवरी, 1990 के दिन श्रीनगर में लाखों लोगों का जुलूस निकाला गया। नारे लगे- हम क्या चाहते आजादी, कश्मीरी पंडितों भाग जाओ, औरतों को छोड़ जाओ।
दहशत भरे ऐसे माहौल में डरे सहमे पंडित घरों में दुबक गए थे। इसी रात करीब नौ बजे पूरे कश्मीर में धार्मिक स्थलों से एक साथ अनाउंसमेंट होते हैं- पंडितों 24 घंटे में कश्मीर छोड़ दो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो। पंडितों को लगा कि यहां अब मदद करने वाला कोई नहीं है। जान और आबरू बचाने के लिए रातों-रात पुरखों के घर-बार छोड़कर साढ़े तीन लाख लोग रोते-बिलखते घाटी से निकल आए। जिसने जो पहना था, उसी में बहू-बेटियों और बच्चों को लेकर भागा। यातनाओं का वो दौर कश्मीरी पंडितों को आज भी झकझोर कर रख देता है। अजय पंडिता की नृशंस हत्या ने एक बार फिर पुराने घावों को कुरेद दिया है।


झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले नवजात

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर...

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा, लगाए गए विशेष बैनर

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में होगा रावण दहन, रामलीला के बाद फूंका जाएगा लंकेश का पुतला

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले,

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...

ExpressNews7