lucknow-सचल पालना घर स्कैम मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज बोरा का नाम धसीट कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। बीती रात से सोशल मीडिया पर विधायक डाक्टर नीरज बोरा के खिलाफ कुछ शरारती तत्वो द्वारा इस तरह के सन्देश चलाकर उनके और उनके परिवार के छवि को धुमिल करने की कोशिश की जा रही है।
ज्ञात हो कि बीती रात से विधायक डाक्टर नीरज बोरा के खिलाफ कुछ शरारती तत्वो द्वारा सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि भाजपा विधायक के घर सीबीआई की की रेड हुई है। शरारती तत्वो ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि लखनऊ से भाजपा विधायक नीरज बोरा के घर सीबीआई की टीम ने पहुच कर सचल पालना घर स्कैम मामले मे पूछताछ की है।
जबकि स्ंवय डाक्टर नीरज बोरा ने उपरोक्त खबरो का खण्डन करते हुये कहा कि एैसे सन्देश सोशल मीडिया पर चलाकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होने कहा कि ना तो सीबीआई और न ही कोई भी व्यक्ति उनके पास और न ही उनके धर आया और न ही किसी मामले मे पूछताछ की।
विधायक नीरज बोरा ने कहा कि यह सारा मामला मनगढन्त और बेबुनियाद है। उन्होने इसे भ्रामक प्रचार बताते हुये पूरे मामले का खण्डन किया है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...