new delhi-दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के मामले में क्राइम ब्रांच की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने खालिद सैफी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली दंगों के पहले उमर खालिद और ताहिर हुसैन के बीच सैफी ने ही शाहीनबाग में मीटिंग करवाई थी। 8 जनवरी को शाहीनबाग में हुई मीटिंग में उमर खालिद, ताहिर हुसैन और खालिद सैफी शामिल थे। खालिद सैफी को चांद बाग में हुई हिंसा की साजिश मामले में दबोचा गया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। खालिद ने ताहिर हुसैन के बीच आपस में हुई बातचीत को भी पुलिस आधार बनाया गया है। ताहिर और सैफी के बीच फोन पर हुई बातचीत के कॉल की जांच करते हुए पुलिस ने यह बताया कि सैफी ही वह शख्स है जिसने उमार खालिद और ताहिर हु़सैन के बीच मीटिंग कराई थी।
क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में उमर खालिद ने कहा था कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में होंगे तो कुछ बड़ा करना है। खालिद यूनाइटेड अगेंस्ट हेट नाम का संगठन चलाता है। खास बात यह है कि नार्थ ईस्ट के जगतपुरी दंगों में भी खालिद सैफी गिरफ्तार हो चुका है।
यूनाइटेड अगेंस्ट हेट संस्था के मुताबिक, खालिद सैफी को 26 फरवरी को खुरेजी खास से गिरफ्तार किया गया था, वहां कोई दंगा नहीं हुआ था, बल्कि पुलिस ने कार्रवाई की थी। खालिद सैफी हालात को संभालने में लगे थे। पुलिस ने उसके खिलाफ आरोप के आधार पर 3 केस दर्ज किए थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...