भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में सीमा पार भारी नुकसान की खबर है। बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने शाम करीब 7:30 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। बता दें कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के लगातार कसते शिकंजे से हताश आतंकियों ने पिंजौरा इलाके में एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। युवक की पहचान तारिक अहमद के रूप में हुई है। उसके शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। मंगलवार शाम को जिस युवक का अपहरण किया गया था, वह उस मकान के मालिक का रिश्तेदार है, जहां सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल के चार आतंकी मार गिराए थे। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद आतंकियों के एक ग्रुप ने हथियारों के बल पर तारिक का घर से अपहरण कर लिया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार को उसका शव घर के नजदीक ही मिला। उसका पूरा शरीर गोलियों से छलनी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकियों को आशंका है कि स्थानीय लोगों की मदद और जानकारी दिए बिना सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को अंजाम नहीं दे सकते थे। इसके बाद लोगों में दहशत फैलाने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...