lucknow-उत्तर प्रदेश मे 69000 शिक्षको के मामले को लेकर काग्रेस नेता सूची विश्वास ने शिक्षा मन्त्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मन्त्री मामले की तह तक जाने की बजाय निम्न कोटी का बयान दे रहे है।
काग्रेस नेत्री सूची विश्वास ने श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा पर बयानबाजी को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सूची विश्वास ने उन को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा आप शिक्षा विभाग के मंत्री हैं तो शिक्षित व्यक्ति की तरह संवाद करें। निम्न कोटि के बयानबाजी के लिए आपको श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा से माफी मांगनी चाहिए और जब तक 69000 पदों पर नियुक्ति ना हो जाए तब तक आप नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा मन्त्री लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में करके बच्चो के सपनों को पांव तले कुचल दिया है।
काग्रेस नेत्री सूची विश्वास ने कहा कि आप की सरकार एक भी भर्ती निष्पक्ष नहीं करा पाई एक भी छात्र का रोजगार नहीं दे पाई उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा आप नौकरियों की खुली नीलामी क्यों नहीं करते स्पष्ट बताइए कौन सा पद कितने रुपए में बेच रहे हैं। उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि घुमा फिरा कर रैकेट चला कर धंधा वसूली क्यों कर रहे हैं या फिर आपकी खिसियाहट बात का प्रमाण है कि आपके विभाग में घोटाला आप के समर्थन से हुआ कभी एसटीएफ पर ठीकरा फोड़ रहे हैं कभी लेखपाल को निलंबित कर रहे हैं कृपया शीघ्र उचित विधिक कार्यवाही करें।
काग्रेस नेत्री सूची विश्वास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वीकार करें कि सत्ता के संरक्षण के बगैर घोटाला कहीं नहीं हो सकता वो चाहे ऊर्जा मंत्री डीएचएफएल घोटाले में हो या शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी उत्तर प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन द्वारा घटिया पी0पी0किट की सप्लाई हो या केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा आईसीएमआर टेस्टिंग किट में दलाली हो गुजरात के नकली वेंटीलेटर हो या हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष का टेस्टिंग किट की खरीद में घोटाला केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह विफल रही प्रवासी मजदूरों का दर्द किसी से छुपा नहीं और लाखों लोग अपने रोजगार गवा चुके हैं अपनी नाकामियों को ट्विटर की बयानबाजी की आड़ में छुपाने की कोशिश केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा के मंत्री और प्रवक्ता करते रहते हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...