चर्चित शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा प्रकरण में हैरान हो रही असली अनामिका शुक्ला को एडेड स्कूल प्रबंधक ने नौकरी दे दी है। भैय्या चंद्रभान दत्त स्मारक विद्यालय रामपुर टेंगरहा के प्रबंधक दिग्विजय पाण्डेय ने अनामिका शुक्ला को अपने स्कूल के प्राथमिक अनुभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर अस्थाई नौकरी दी है। शुक्रवार को सौंपे गए नियुक्ति पत्र में छात्रों की संख्या के मुकाबले शिक्षकों की कमी का हवाला दिया गया है।
विद्यालय के प्रबंधक श्री पाण्डेय ने बताया नौकरी शासन की गाइडलाइन के मुताबिक वेतनमान के आधार पर दी गई है। अनामिका शुक्ला को नौकरी ज्वाइन करने के लिए तीन दिन का मोहलत दी गई है।
अनामिका ने वर्ष 2007 में हाईस्कूल की परीक्षा कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज से पास की थी,उसे 80.16% अंक मिले थे। इंटर की परीक्षा उसने वर्ष 2009 में पास बेनी माधव जंग बहादुर कॉलेज से दी थी, जिसमें उसे 78.6% अंक मिले। स्नातक की परीक्षा उसने रघुकुल महिला विद्यापीठ से 2012 में दी थी, जिसमें उसे 55.61 % अंक मिले। आदर्श कन्या डिग्री कॉलेज जियापुर, टांडा से वर्ष 2014 में पीजी किया, जिसमें उसे 76.5% अंक मिले। टीईटी 2015 में दी जिसमें वह 60 फीसदी अंकों से पास हुई थी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...