मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख 48 हज़ार 166 श्रमिकों व कामगारों के खातों में 104 करोड़ 82 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया है। योगी सरकार श्रमिकों को 1000 रुपये प्रति परिवार प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार ने फैसला किया था आपदा राहत सहायता योजना के तहत लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही तीन महीने लगातार 1000-1000 रुपए श्रमिकों के खाते में डाले जाएंगे। इसी तहत अप्रैल , मई माह के बाद आज शनिवार को 10 लाख 48 हज़ार 166 श्रमिकों के खाते में भी 1000-1000 रुपए डाल दिए गए हैं।
हालांकि, अब लॉकडाउन तो खुल गया है। बावजूद इसके सरकार का मानना है कि श्रमिकों को अभी भवन निर्माण से संबधित काम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में श्रमिकों व परिवार के भरण-पोषण के लिए 1000-1000 रुपए और दिया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब अनाथ बच्चों की सुधि ली है। मुख्यमंत्री ने बाल श्रमिक विद्या धन योजना का शुभारंभ किया है। इसके तहत सरकार इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। साथ ही हर माह 1000 से 1200 रुपये देगी। यही नहीं चयनित 2000 बच्चों के परिवार वालों को भी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। यह वे बच्चे हैं जो हालात के कारण पढ़ाई करने के बजाय बाल श्रमिक बनने को मजबूर हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...