नई दिल्ली-देश की राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3 हजार नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. दिल्ली में अब तक 59,746 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक दिन में 1719 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में तीन हजार या उससे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,630 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 3,137 नए मामले आए. वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में 63 मौतें हुई हैं. जिसके बाद दिल्ली में मौत का आंकड़ा 2175 पहुंच गया है.
कोरोना के कारण दिल्ली में कुल 261 कंटेनमेंट जोन हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 24,558 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि 33,013 लोग या तो इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या शहर से बाहर जा चुके हैं. उसमें कहा गया है कि दिल्ली में अभी तक कुल 3,70,014 नमूनों की जांच की गई है. उसमें कहा गया है कि शहर में 12,106 कोविड-19 मरीज अपने घरों में पृथक-वास में रह रहे हैं.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के प्रत्येक मरीज को पांच दिन के लिए अनिवार्य रूप से संस्थागत आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिये थे लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कड़े विरोध के बाद शनिवार को इस फैसले को वापस ले लिया गया है.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...