ईरान के भूमिगत नतांज परमाणु संवधर्न संयंत्र के ऊपर स्थित एक इमारत में बुधवार देर रात आग लग गई। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इससे उसका सेंट्रीफ्यूज ऑपरेशन प्रभावित नहीं हुआ या कोई विकिरण नहीं हुआ है। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने आग की घटना को अधिक तवज्जो नहीं दी और इसे एक ‘दुर्घटना’ करार दिया। प्रवक्ता बेहरूज कमालवंदी ने कहा कि इससे केवल एक ‘निर्माणाधीन शेड’ ही प्रभावित हुआ।
हालांकि कुवैती अखबार अल जरीदा ने दावा किया है कि इस्राइल के साइबर हमले से गुरुवार को ईरान के नतांज परमाणु संवर्धन केंद्र में आग लग गई और जोरदार विस्फोट हुआ। इस घटना को लेकर हालांकि किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।
हालांकि कमालवंदी और ईरानी परमाणु प्रमुख अली अकबर सलेही दोनों आग की घटना के बाद नतांज पहुंचे। अर्धसरकारी समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ की खबर के अनुसार कमालवंदी ने यह नहीं बताया कि इमारत को कितनी क्षति पहुंची है, लेकिन नतांज के गवर्नर रमजान अली फिरदौसी ने कहा कि वहां आग लगी।
परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा बाद में जारी की गई एक तस्वीर में एक ईंटों की इमारत दिखाई दी जिसमें जलने के निशान थे और इसकी छत संभवत: नष्ट हो गई थी। यह स्पष्ट नहीं था कि क्या यह वही 'शेड' था जिसका उल्लेख कमालवंदी ने किया था। जमीन पर पड़े मलबे से प्रतीत हुआ कि वहां विस्फोट और आग लगी थी।
यूएस नेशनल ओसनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिस्ट्रेशन द्वारा एकत्रित आंकड़ों से पता चलता है कि स्थानीय समयानुसार देर रात करीब दो बजे उत्तर पश्चिम नतांज परिसर में आग लगी। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उसे अंतरिक्ष से उपग्रह द्वारा देखा गया। कमालवंदी ने ईरानी टेलीविजन से कहा, ‘भौतिक और वित्तीय नुकसान हुआ है और हम जांच कर रहे हैं। हालांकि इससे स्थल पर संवर्धन कार्य में कोई बाधा नहीं आई है।’
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...