लखनऊ-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1346 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरल के कुल 9514 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 19627 है। कोरोना के संक्रमण से यूपी में अभी तक 827 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 922049 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। कल 30329 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि धारा 188 के अंतर्गत 85 हजार एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 219995 लोगों को नामजद किया गया है। अब तक लगभग 61000 वाहन सीज और 40 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि वसूली गई है। उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 127 हथियार लाइसेंस सस्पेंड किए गए। इस हफ्ते 265 असलाह जमा कर लिया गया। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुल 197 मामले इस हफ्ते सामने आए। 2 करोड़ 65 लाख की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है।
गाजियाबाद में हैं सबसे अधिक सक्रिय मामले
बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हैं। यहां 1251 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों में दूसरे नंबर पर नोएडा है। यहां कोरोना के 1041 सक्रिय मामले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है, जहां 602 मरीज भर्ती हैं। कानपुर नगर में 385 और मेरठ में 321 सक्रिय केस हैं। कोरोना के संक्रमण से पूरे यूपी में अभी तक 827 लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर नगर और फिरोजाबाद में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...