कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में संदिग्ध चरमपंथियों ने बुधवार को बीजेपी के पूर्व ज़िला अध्यक्ष वसीम बारी, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पुलिस के मुताबिक़, हमला देर शाम उस वक़्त किया गया, जब तीनों अपने घर के नज़दीक स्थित अपनी दुकान में थे.
कश्मीर ज़ोन की पुलिस के मुताबिक़, चरमपंथियों ने बीजेपी कार्यकर्ता वसीम अहमद बारी पर गोली चलाई. पुलिस ने बताया कि घटना में 38 वर्षीय बारी, उनके 60 वर्षीय पिता बशीर अहमद और उनके 30 वर्षीय भाई उमर बशीर घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों की ही मौत हो गई. बांदीपोरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बशीर अहमद के मुताबिक़, तीनों को सिर में गोली मारी गई थी.
सीएमओ के मुताबिक़, "रात पौने नौ बजे तीनों को अस्पताल लाया गया. तीनों को गोली लगी थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. उनकी मौत रात 8.45 बजे ही हो चुकी थी. तीनों का पोस्टमार्टम हो चुका है. बाक़ी की क़ानूनी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. अब हम पुलिस को शव सौंप रहे हैं."
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...