विभाग मे नई उर्जा का होगा संचार- डा0महेन्द्र सिंह
पारदर्शिता के साथ कार्य क्षमता आधारित पदस्थापना
Lucknow-सिंचाई एवम जलसंसाधन विभाग मे हाल ही मे 25 मुख्य अभियन्ता पद पर प्रोन्नति किये गये अभियन्ताओ के पद स्थापना आदेश आज शासन द्वारा निर्गत कर दिये गये। इन पदस्थापनाओ से काफी समय से रिक्त चल रहे मुख्य अभियन्ताओ के पद भर जायेगे। जिससे विभाग की परियोजनाओ मे और गति आयेगी तथा प्रत्येक खेत तक पानी पहुचाकर किसानो की आय दुगुनी किये जाने की सरकार की मंशा को धरातल पर उतारा जा सकेगा।
जलशक्ति मन्त्री डा0महेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि प्रोन्नति उपरान्त पद स्थापित किये गये इन मुख्य अभियन्ताओ से विभाग मे एक नई उर्जा का संचार होगा। उन्होने यह भी अवगत कराया कि इस बार प्रथम बार मुख्य अभियन्ताओ की पदस्थापना उनकी कार्य निष्पादन की क्षमता के मुल्याकन उनकी पूर्व पद स्थापना के स्थान व अवधि तथा विभाग मे उनके अब तक के रिकार्ड के आधार पर पूर्णतः मैरिट को ध्यान मे रखकर की गयी है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...