lucknow-विकास दूबे मामले मे पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत को गिरफ्तार कर AK 47 और 17 कारतूस और इंसास रायफल और उसके 20 कारतूस बरामद कर लिए हैं। यह जानकारी आज उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कान्फ्रेंस करके दी।
एडीजी ने बताया कि कानपुर एनकाउटंर केस में 21 आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिसमें से अब तक चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि छह आरोपी अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके है। उन्होंने बताया कि अभी अन्य 11 की तलाश की जा रही है।
2 जुलाई की रात हुए कानपुर एनकाउंटर से लेकर अबतक विकास दुबे समेत छह बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। 10 जुलाई को विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे को उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी तभी बीच में विकास की गाड़ी पलट गई। इसके बाद विकास सुरक्षाकर्मियों की पिस्टल छीन कर भागने लगा। इस दौरान विकास ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की। सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने बचाव में गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरक्षाकर्मी उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इससे पहसे विकास दुबे का राइट हैंड कहे जाने वाले अमर दुबे को 8 जुलाई को यूपी के हमीरपुर में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अगले ही दिन 9 जुलाई को विकास दुबे के दो और करीबी साथी प्रभात मिश्रा व प्रवीण उर्फ बउवा दुबे गुरुवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए।
दूसरी तरफ विकाश दूबे के एक और साथी गुड्डन त्रिवेदी और उसके चालक सुशील कुमार उर्फ सोनू तिवारी को यूपी पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से कानपुर लेकर आ रही है। जिसे ठाणे मे गिरफतार किया गया है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...