लखनऊ- नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम ने कहा कि बच्चों की फीस हाफ का मामला मानवता से जुड़ा हुआ है इसको लेकर समाज के हर वर्ग में असंतोष है तथा अब यह समस्या अभिभावकों के लिए असहनीय हो रही है इसलिए पार्टी प्रदेश भर में यह लड़ाई फीस हाफ तक जारी रखेगी, वर्तमान कोरोना काल में लोगों के कारोबार चौपट हैं, बड़ी तादाद में लोग बेरोजगार हैं तथा अनेक कठिनाइयों से गुजर रहे हैं | विस्थापित श्रमिक बिना रोजगार के इधर-उधर भटक रहे हैं प्रदेश का कोई भी जनपद ऐसा नहीं जो इस समस्या से ग्रस्त न हो ऐसे में सभी प्राईवेट स्कूलों की मानवता के आधार पर यह जिम्मेदारी बनती है कि जब तक स्कूल नहीं खुलते हैं तब तब तक बच्चों की फीस हाफ करें, मेरा सभी स्कूल प्रबंधनों से सवाल है कि आपकी आमदनी पर टैक्स नहीं, बन्दी की हालत में बिजली बिल नहीं, मेंटेनेंस नहीं, अन्य खर्च नहीं तो बच्चों की फीस माफ़ करने में आना-कानी क्यों ?
आगे उन्होंने तंत्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के नेता फीस माफी को लेकर संवेदनहीन बने हुए हैं तथा सरकारी तामझाम का आनंद ले रहे हैं उन्हें न तो संकोच है और न ही अफ़सोस, इसलिए नागरिक एकता पार्टी आज पुनः मुख्यमंत्री से मांग करती है कि बच्चों की फीस हाफ को लेकर प्राईवेट स्कूलों को स्पष्ट आदेश जारी करे आज इसी क्रम में नागरिक एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं व आस-पड़ोस के लोगों ने अपने-अपने घरों से ही प्रदेश भर में प्रदर्शन किया है |
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...