अयोध्या-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामजन्म भूमि परिसर पहुचकर भगवान श्रीराम के जन्म के मुहूर्त में भूमि पूजन कर रहे है। यह मुहूर्त कुल 32 सेकंड का है। कुल 22 आचार्य तीन घंटे में पूजन संपन्न कराएंगे। ज्योतिषीय पक्ष के मुताबिक षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियां अनुकूल हैं। इस समय पूजन के शुभ परिणाम देंगे। वैदिक रीति से संपूर्ण अनुष्ठान में तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा। सभी कर्मकांड पूर्व तय यजमान के द्वारा संपन्न हो रहा है।
पूजन विधी-महागणपति-अम्बिका पूजन, वरुण पूजन, षोडश मात्रिका पूजन, सप्तघृत मात्रिका पूजन, आयुष मंत्र जप, नींव में प्रतिष्ठित की जाने वाली नौ प्रस्तर खंड शिलाओं का संस्कार और पूजन, ग्रह शांति, शिलाओं के देवता के निमित्त आहुति दी जाएगी।
मुहूर्त का काल मध्याह्न 12:44:08 बजे से शुरू होकर 12:44:40 के मध्य का है। अभिजीत मुहूर्त प्राय: प्रतिदिन पूर्वाह्न 11.45 बजे से 12.45 बजे के बीच होता है। इसकी अवधि 48 मिनट मानी गई है। इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म ठीक दोपहर 12 बजे हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो आज राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी गयी। शिला में नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता, पूर्णा, अजिता, अपराजिता, शुक्ला व सौभाग्यनी शामिल हैं। पूजन के बाद इन शिलाओं को राम मंदिर में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके पहले राम जन्मभूमि पहुंचकर प्रधानमंत्री ने भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया और वहां पारिजात का पौधा लगाया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...