lucknow-यूपी में तबादलों का दौर जारी है। प्रदेश सरकार ने रविवार को रायबरेली, श्रावस्ती, हरदोई व पीलीभीत के जिलाधिकारी सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं।
बता दें कि इसके पहले शनिवार की रात को लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित छह आईएएस व 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। गोरखपुर, बागपत, मिर्जापुर, बदायूं, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और बिजनौर के पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया है।
आगरा जीआरपी में तैनात 2007 बैच के IPS अधिकारी जोगिंदर कुमार को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को बागपत पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
लखनऊ में तैनात 2013 बैच के IPS अधिकारी गनेश पी. साहा को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। बागपत के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह को मीरजापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा को बदांयू का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
बिजनौर में तैनात 2010 बैच के IPS संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ पुलिस अधिक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। एस.टी.एफ लखनऊ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मीरजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को साइबर क्राइम लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसके अलावा गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता को प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय यूपी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बदांयू के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक, मानवाधिकार लखनऊ मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...