अभ्यर्थी वेबसाइट https://seceduonlineposting-up-gov-in पर 28 सितम्बर से कर सकते हैं अपना आवेदन
वेबसाइट पर आज से अभ्यर्थी देख सकेंगे दिशा-निर्देशों, आवेदन की विधि एवं रिक्तियों का विवरण
16 अक्टूबर को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन आदेश किया जाएगा निर्गत
लखनऊ-अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला ने आज यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कार्यालय) पार्क रोड में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक पद हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट https://seceduonlineposting.up.gov.in का शुभारंभ किया है। श्रीमती आराधना शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में प्रथम बार प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप वेबसाइट के माध्यम से पारदर्शी आनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की प्रकिया अपनाते हुए अभ्यर्थियों को फोटो युक्त नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने वेबसाइट को बनाए जाने में सहयोग हेतु एनआईसी (छप्ब्) को धन्यवाद भी दिया।
अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर कहा कि अभ्यर्थी घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं तथा वेबसाइट में दर्शाये गये रिक्त पदों से अपने पसंद के विद्यालय का चयन कर सकते हैं। वेबसाइट पर आज से अभ्यर्थी दिशा-निर्देशों, आवेदन की विधि एवं रिक्तियों का विवरण देख सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम में स्थित विद्यालयों के विकल्प का आवेदन 28 सितंबर से 08 अक्टूबर के मध्य देना होगा। 12 अक्टूबर 2020 तक अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम का लाभ प्राप्त करने हेतु अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों का सत्यापन करते हुए 16 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन आदेश निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना फोटो युक्त नियुक्ति पत्र भी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रत्येक चरण में उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आई0डी0 पर संदेश भेजने की व्यवस्था भी की गई है श्रीमती शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को आनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में प्रथम बार फोटो युक्त नियुक्ति पत्र निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है। इस पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया से अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र आनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे तथा अभ्यर्थियों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। पदास्थापन की प्रक्रिया संचालित होने पर अभ्यर्थी अपनी जिज्ञासा के समाधान के लिए मोबाइल नंबर 6387219859 (प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक) एवं ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...