अपराधियो को कानून का नही रह गया खौफ
प्रदेश मे ध्वस्त होती कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल
प्रमोद श्रीवास्तव
lucknow-उत्तर प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था पर प्रदेश का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। महिलाओं व युवतियों के साथ लगातार हो रहे बलात्कार और गैंगरेप की धटनाओ से प्रदेश का आम हो या खास सभी धर की बहू बेटिया डरी हुई है। हाथरस की धटना के बाद बागपत,बुलन्दशहर,आजमगढ और बलरामपुर मे लगातार बलात्कार और गैंगरेप की धटनाओ से एैसा लगने लगा है कि अपराधियो को प्रदेश मे कानून का कोई खौफ नही रह गया है।
प्रदेश मे ध्वस्त होती कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुये सरकार से कहा है कि अपराधियो पर तत्काल कार्यवाही हो।
इधर कानून व्यवस्था पर सरकार की तरफ से सिद्धार्थनाथ सिंह ने मोर्चा सम्भालते हुये सरकार पर सवाल उठाने वालो को ही कटधरे मे खडा कर दिया। उन्होने कहा कि बीएसपी की सरकार में 1 हजार दलितो का खून हुआ। कागे्रस को आडे हाथो लेते हुये उन्होेने कहा कि राहुल और प्रिंयका को राजस्थान जाना चाहिए जहाॅ पर बलात्कार की धटना हुई है।
प्रदेश के कुछ मुख्य धटनाओ पर नजर डाले तो एैसा लगता है कि अपराधियो को सरकार से कोई डर नही लगता हैं। यही कारण है कि दो दिन मे बलात्कार की धटनाओ मे इजाफा हुआ है।
बलरामपुर-हाथरस मे दलित बच्ची के साथ गैंगरेप की धटना के बाद उसी तरह की धटना बलरामपुर के गैसडी मे हुआ। जहा पर एक दलित लडकी के साथ उस समय गैगरेप हो गया जब वह कालेज गयी थी। रास्ते मे उस दलित लडकी का अपहरण कर गैंगरेप किया गया हालात खराब होने पर परिवार वाले उसे अस्पताल ले गये जहाॅ रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। हालाकि इस धटना मे आरोपी शाहिद व साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आजमगढ-थाना जियनपुर मे एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार हुआ। शुरूआत मे बच्ची को जिला अस्पताल आजमगढ मे भर्ती कराया गया है। जहाॅ पर उसकी हालात खराब होने के बाद उसे वाराणसी भेजा गया। जहाॅ पर अभी भी उसकी हालात गम्भीर बनी हुई है। रेप के आरोपी दानिश को गिरफतार कर लिया गया है।
बुलन्दशहर-बुलन्दशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र मे कल 14 साल की नाबालिग को घर से अगवा कर रेप किया गया। गांव के ही दबंग ने नाबालिग को पहले अगवा किया उसके बाद उसके साथ रेप की धटना को अंजाम दिया गया। नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले रिजवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बागपत-बागपत के कोतवाली थाना अन्तर्गत कल एक और नाबालिग लडकी से बलात्कार हुआ। बलात्कारी युवक वसीम को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।
इस तरह देखा जाये तो दो दिन के अन्दर चार बलात्कार की धटना सामने आयी है पर ये वो धटनाये है जब परिवार के लोग सामने आकर पुलिस मे रपट लिखवाते है। इससे अलग और धटनाओ का जिक्र इसलिये नही हो पाता कि लोकलाज के डर से परिवार के लोग बलात्कारियो के विरूद्ध पुलिस मे नही जाते है। हाॅलाकि इन चारो वारदातो मे आरोपियो को पुलिस ने मौका रहते गिरफतार कर लिया पर क्या गिरफतारी से एैसी धटनाए रूक जायेगी यह बहुत बडा सवाल है।
ध्वस्त कानून व्यवस्था पर अब अगर सरकार की तरफ से कडे कदम नही उठाये गये तो वह दिन दूर नही जब सरकार को इन अपराधो पर प्रदेश की जनता और विपक्षी दलो को जबाब देते नही बनेगा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...