भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव कम होते नहीं दिख रहा है। बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए चीन दिन पर दिन जवानों की संख्या में बढ़ोतरी करते जा रहा है। सूत्रों की माने तो बॉर्डर पर चीन जवानों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार खासकर देपसांग क्षेत्र में चीन जवानों के साथ टैंक की भी तैनाती कर दिया है, जबकि यहां पर पहले से ही बड़ी संख्या में चीनी जवान मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेपसांग सेक्टर में लगभग 25 अतिरिक्त टैंक और इतनी ही संख्या में इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल और 300-400 सैनिक हैं। जबकि इस क्षेत्र में पहले से ही 3000 चीनी पीएलए सैनिक और लगभग 40-50 टैंक मौजूद है।
यहां तक की इस इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, आटोमेटिक बंदूकें, रॉकेट लॉन्चर सिस्टम और वायु रक्षा प्रणाली सहित तोपों की भी तैनाती की गई है। मिसाइल में मध्यम श्रेणी की HQ-16 और थोड़ी लंबी दूरी की HQ-9 मिसाइल शामिल हैं।
बता दें कि देपसांग का इलाका ऐसा है जहां पर टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, वहीं, पांगोंग झील के उत्तरीय इलाके में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन यहां भी पर्याप्त संख्या लगभग 5000 चीनी सैनिकों की पहले से तैनाती है। कुछ तोपों की भी तैनाती की गई है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...