हापुड़ जनपद में मंगलवार को दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टेम्पो चालक ने बीए की छात्रा की छेड़छाड़ के विरोध में हत्या कर दी और परिजनों को हादसे में छात्रा के घायल होने की सूचना दे दी। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो छात्रा की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि शुरू में इस घटना को थाना पुलिस हादसा मानती रही, लेकिन रात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी पप्पू की बेटी आफरीन बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह छात्रा का भाई बाइक से उसे दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित सिखैड़ा गांव के सामने छोड़ गया था। दोपहर 11 बजे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपने को टेम्पो चालक बताते हुए टेम्पो पलटने तथा आफरीन के गंभीर हालत में हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती होने की बात कही। सूचना पर परिजन पहुंचे तो आफरीन की मौत हो चुकी थी।
परिजनों के अनुसार जब उन्होंने ऑटो चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने छेड़छाड़ के विरोध पर लोहे की रॉड से हमला कर छात्रा की हत्या की बात कबूल ली।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...