विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश मामले में पुलिस पूर्व राज्यपाल सुखदेव प्रसाद के बेटे आलोक से पूछताछ कर रही है। आलोक कांग्रेस से जुड़े बताए जाते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि महिला के आत्मदाह के वक्त उनकी लोकेशन घटनास्थल पर पाई गई है। पुलिस को महिला के आत्मदाह मामले में किसी साजिश की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक महराजगंज पुलिस के इनपुट पर महराजगंज के रहने वाले पूर्व राज्यपाल सुखदेव प्रसाद के बेटेे आलोक से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को एक महिला ने विधानसभा के सामने भाजपा प्रदेश कार्यालय के गेट के पास आत्मदाह की कोशिश की थी। महिला को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ विधानसभा के सामने मंगलवार को महिला के आत्मदाह के प्रयास की जांच महराजगंज पुलिस भी कर रही है। जिस वजह से महिला ने आत्मघाती कदम उठाया, उसका सम्बन्ध महराजगंज से है। इसी चार अक्टूबर को महिला, महराजगंज नगरपालिका के वीर बहादुर नगर स्थित एक युवक के घर पहुंच कर धरने पर बैठ गई थी। युवक के घर धरने पर बैठी महिला ने युवक पर आरोप लगाया था कि उसने धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह किया। गोरखपुर के कई मोहल्ले में लेकर रहा। बाद में वह सउदी अरब चला गया। वहां से खाते में पैसा भेजता था, लेकिन अब नहीं भेज रहा है। आरोपित युवक ढाई साल से सउदी अरब में है। पुलिस से महिला मांग कर रही थी युवक के घर में उसकी एंट्री करा दी जाए। जायदाद में हिस्सा दिला दिया जाए।
गामे के बाद कोतवाली पुलिस उसे महिला थाना ले गई थी। अब लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह के प्रयास के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जांच के लिए काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) भी खंगाला जाएगा।
पहले पति को छोड़ने के बाद महिला महराजगंज कस्बे के वीर बहादुर नगर वार्ड में किराए का मकान लेकर रहने लगी। चार अक्तूबर को हंगामे के दौरान उसका कहना था कि वीर बहादुर नगर में रहने के दौरान वह युवक के सम्पर्क में आई। पड़ोस में रहने वाली वजह से युवक ने बहला-फुसला कर प्रेम संबंध बनाया। उसके कहने पर धर्म परिवर्तन कर उसने निकाह किया। इसके बाद युवक गोरखपुर के बरगदवा, पादरी बाजार व मोहद्दीपुर में लेकर रहा। बाद में वह सउदी अरब चला गया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...