लखनऊ-उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्मान न देने व पार्टी विरोधी लोगों को पार्टी मे जगह देने से नाराज पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अन्नू टण्डन के साथ उन्नाव के कई और नेताओ ने कागे्रस पार्टी से इस्तीफा दिया है।
15 वर्षो से कागे्रस पार्टी की सक्रिय सदस्य रही अन्नू टण्डन की माने तो उन्होने पार्टी मे गलत लोगो के प्रवेश और पार्टी की गतिविधियो को पार्टी महासचिव प्रियका गाॅधी के संज्ञान मे डालकर उसके हल होने की राह देखती रही मगर कोई हल निकलता न देख उन्होने स्ंवम अपना अलग रास्ता चुना और कागे्रस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा दे दिया।
बता दे आपको कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद अन्नू टंडन उन्नाव से पार्टी की सांसद रही है। आज उन्होंने अपना त्यागपत्र पार्टी की सदस्यता से दे दिया है। इस संबंध में श्रीमती टंडन ने स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि पार्टी के दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों सोनिया गाॅधी ओर राहुल गाॅधी के साथ उनके संबंध अच्छे रहे हैं और दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों से उनको हर तरह का स्नेह मिलता रहा है।
उन्नाव के बाॅगरमउ मे एक तरफ जब उपचुनाव हो रहा है वही पूर्व सांसद द्वारा पार्टी से इस्तिफा दिया जा रहा हो तो इस बात को समझा जा सकता है कि मामला गम्भीर रहा होगा। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन की माने तो वह उन्नाव की जनता की सेवा करती रहेगी। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन किस पार्टी को ज्वाइन करेगी अभी इस बात का खुलासा नही हो पाया है मगर सुत्रो की माने तो वह बहुत जल्द समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकती है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...