नई दिल्ली. भीषण भूकंप ने शुक्रवार को तुर्की के शहर इज़मिर को हिलाकर कर रख दिया. जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7 बताई जा रही है. हालांकि भूकंप की तीव्रता को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. भूकंप के बाद इज़मिर में सुनामी जैसे हालात उपज आए हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर ढेर सारे वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मौत और 120 के घायल होने की खबर आ रही है. जियोलॉजिक सर्वे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक बताया है कि भकंप की तीव्रता 7.0 थी. भूकंप के झटके के बाद इज़मिर में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं.
तुर्की के अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के झटके इज़मिर के अलावा एजियन और मरमरा के इलाकों सहित राजधानी इस्तांबुल में भी महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके यूनान की राजधानी एथेंस में भी महसूस किए गए. इस बीच तुर्की में उपजे हालात को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं..इज़मिर तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. इतने बड़े भूकंप से जान-माल की बड़ी क्षति की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर तुर्की की तरफ से किसी नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...