भारत-चीन टकराव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना-सामाना होने जा रहा है। दोनों नेता संघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम को इस बात की पुष्टि की कि पीएम SCO काउंसिल के 20वें सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करेंगे। हालांकि दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत का कार्यक्रम नहीं है, लेकिन दोनों सीमा तनाव के बीच पहली बार किसी मंच पर साथ होंगे और इस वजह से दुनिया की नजर इस बैठक पर होगी।
मई से ही दोनों देशों के बीच सीमा विवाद चल रहा है। जून में तो दोनों सेनाओं के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई,जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के भी कई सैनिक मारे गए, लेकिन उसने अभी तक संख्या का खुलासा नहीं किया है। हड्डी गलाने वाली ठंड के बीच भी हथियारों से लैस दोनों सेनाएं सीमा पर डटी हैं। इस बीच दोनों पक्षों में 8 दौर की कमांडर स्तर वार्ता हो चुकी है, लेकिन ठोस नतीजा नहीं निकल सका है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ''पीएम मोदी 20वें एससीओ राष्ट्र प्रमुखों के 20वें सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करेंगे। जिसका आयोजन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में 10 नवंबर को वर्चुअली होने जा रहा है। यह तीसरी बैठक है जिसमें भारत पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होगा।'' चीन ने एक दिन पहले ही पुष्टि कर दी है कि शी चिनपिंग इस बैठक में शामिल होंगे
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...