नई दिल्ली. चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच विदेश मंत्रालय का कहना है कि बातचीत के जरिए ऐसा हल तलाशने की कोशिश की जा रही है जिस पर दोनों पक्ष सहमत हों. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि भारत और चीन बातचीत के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर लगातार संपर्क में हैं. दोनों पक्ष सीमाई इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि भारत बीते कई महीने से चीन के साथ सीमा विवाद में उलझा हुआ है. अप्रैल महीने में शुरू हुआ यह विवाद जून महीने के मध्य में बेहद गंभीर हो गया जब गलवान घाटी की घटना हुई. गलवान में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद भारत ने बेहद कड़ा रुख्तियार किया और चीन को स्पष्ट संदेश दिया कि सीमा पर अशांति के साथ दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य नहीं रह सकते.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...