नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना खत्म हो चुकी है और तमाम उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम की पेटी में कैद है. चुनाव आयोग तो नतीजों का एलान 10 नवंबर को करेगा, लेकिन उससे पहले ही तमाम एग्ज़िट पोल के नतीजों में बिहार में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को अहम बढ़त दिखाई गई है. लेकिन इन सब के बीच न्यूज़ 18 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
कई चुनाव में सटीक एग्जिट पोल करने वाले टुडेज चाणक्य ने इस बार बिहार में महागठबंधन को भारी भरकम सीटें दी हैं. न्यूज़ 18 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में महागठबंधन भारी बहुमत के साथ जीतता दिखाई दे रहा है. इस एग्ज़िट पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 169-191 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए 44-56 सीटों पर ही सिमटता नज़र आ रहा है. अन्य पार्टियां 4 से 12 सीटें जीत सकती हैं.आपको बता दें कि टुडेज़ चाणक्य ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जो एग्जिट पोल के आंकड़े दिए थे, वह सटीक साबित हुए थे. टुडेज़ चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 340 सीटें दी थीं और बीजेपी को 291 सीटों पर जीतता दिखाया था. बाद में चुनाव आयोग ने जब नतीजे घोषित किए तो बीजेपी 273 सीटों पर जीतने में कामयाब रही और एनडीए को 333 सीटों पर जीत मिली थी.
एबीपी-सी-वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104-128 सीटें मिलती दिख रही हैं और महागठबंधन को 108-131 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी को सिर्फ 1-3 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य के खाते में 4-8 सीटें जाने का अनुमान है.
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी, जिसे 71 सीटें हासिल हुई थीं. इसके अलावा बीजेपी को 54, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थीं.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...