लखनऊ -लखनऊ खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा से स्नातक प्रत्याशी अवनीश सिंह व शिक्षक प्रत्याशी उमेश द्विवेदी की आधिकारिक घोषणा के साथ ही पार्टी चुनाव अभियान में तेजी लाते हुए बैठकों का आयोजन शुरू हुआ। जिसके अंतर्गत आज तैयारी बैठक जियामऊ कल्याण मंडप में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, विधायक उत्तर विधानसभा/स्नातक चुनाव प्रभारी डॉ नीरज बोरा, विधायक कैंट सुरेश चंद्र तिवारी व दोनों प्रत्याशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मुकेश शर्मा ने कहा स्नातक एमएलसी निर्वाचन हेतु लखनऊ में हमारे कार्यकर्ता पूर्णरूपेण मनोयोग से लगे है और दोनों सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है। 17 तारीख से पार्टी की योजना के अनुरूप योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर जनसंपर्क करके उनको भाजपा प्रत्याशीयो के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रेरित करते हुए बड़ी जीत हासिल करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 18 से 20 नवंबर तक पोलिंग स्तर पर बैठकें की जाएंगी 21 तारीख को पोलिंग पर मतदाताओं की बैठक आयोजित की जाएंगी 20 से 25 नवंबर तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं के पक्ष में मतदान करने हेतु संपर्क स्थापित करेंगे तत्पश्चात 25 से 27 नवंबर तक पोलिंग सह मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा जी ने कहा कि एमएलसी चुनाव हेतु पार्टी की योजना अनुसार इतनी बड़ी संख्या में मतदाता पहली बार बने हैं और हमारे कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने में सफल होंगे और भारतीय जनता पार्टी के स्नातक प्रत्याशी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह व शिक्षक प्रत्याशी उमेश द्विवेदी जी भारी मतों से जीत दर्ज कराएंगे।
चुनाव प्रभारी डॉ नीरज बोरा जी ने कहा कि स्नातक एमएलसी चुनाव हेतु पार्टी ने अपने संगठन की जो रचना तैयार की है उसमें प्रत्येक बूथ पर जितने मत बने हैं बूथ के एक कार्यकर्ता को 20 मतों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जो उन 20 मतों के लगातार संपर्क में रहकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराएगा।
बैठक को स्नातक एमएलसी प्रत्याशी इंजी. अवनीश तथा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी उमेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया और लखनऊ महानगर में एक लाख से अधिक मतदाता के फॉर्म भरवाए जाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया।
बैठक में मुख्य रूप से लखनऊ चुनाव संयोजक अंजनी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी, महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया, महामंत्री सुनील यादव, लखनऊ महानगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पोलिंग प्रभारी उपस्थित रहे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...