lucknow-सोमवार को मिर्ची पर चल रही ट्राफिक की पाठशाला में आरजे प्रतीक के शो की मेहमान बनी डीसीपी ट्रेफिक । उन्होंने इस लाइव शो में सुनने वालों के ट्रैफिक से जुड़े सवालों का जवाब दिया और यह भी बताया कि वह एमबीबीएस डॉक्टर के पद को छोड़कर आईपीएस किस प्रकार बनी और क्यों बनी । उनसे इंदिरा नगर में रहने वाले अविनाश ने सवाल किया कि शहर में ट्रैफिक पुलिस अब सड़क पर चालान काटती क्यों नहीं दिखती जिसका जवाब उन्होंने दिया कि शहर में चालान अब शत प्रतिशत आई टी एम एस और मोबाइल फोन के कैमरे से हो रहे हैं अब पुलिस शहर वासियों को रोककर चालान नहीं काटती। पुराने लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उन्होंने अपील की ।
आलमबाग के रहने वाले गौतम ने डीसीपी से आलमबाग चौराहे पर बढ़ रहे टेंपो ई रिक्शा से होने वाले ट्रैफिक जाम को दूर करवाने अपील की। जिस पर उन्होंने पूरे लखनऊ को एक बेहतर यातायात सुविधा देने का आश्वासन दिया ।
ट्रैफिक पुलिस को टेक्निकली और मज़बूत बनाने और उनके लिए ऑफ डे के आर जी प्रतीक के सवाल पर उन्होंने कहा की ट्रैफिक पुलिस के लिए एक हाथ में वायरलेस एक हाथ में फोटो खींचने के लिए फ़ोन और साथ में सिग्नल को इशारे से कण्ट्रोल करना एक साथ मुश्किल होता है, डिपार्टमेंट ऐसे किसी गैजेट की तलाश में है जिससे कई सारे काम एक साथ ही हो जाये साथ में उन्होंने कहा की डिपार्टमेंट हेक्टिक शेडूल को देखते हुए कर्मचारियों के छुट्टी का ख्याल रखा जाता है
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...