ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादेह की तेहरान के पास हत्या कर दी गई है। शुक्रवार को तेहरान प्रांत के डेमवाद काउंटी के एबार्ड शहर में किए गए हमले और विस्फोट में उनको निशाना बनाया गया है। ईरान के रक्षा मंत्रालय के मीडिया कार्यालय ने कहा कि मिनिस्ट्रीज ऑर्गनाइजेशन ऑफ डिफेंसिव इनोवेशन एंड रिसर्च का नेतृत्व करने वाले फखरीजादेह के सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच झड़प हुई, जिसमें फखरीजादेह घायल हो गए थे।
जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। टॉप वैज्ञानिक की मौत के बाद ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारीफ ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हत्या में इजराइली शासन की भूमिका के गंभीर संकेत मिले हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईरान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस हमले में इजराइली शासन की भूमिका के गंभीर संकेत मिले हैं। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है हमले में इजराइल के होने के गंभीर सबूत मिले हैं। वहीं, इजराइल ने घटना पर तत्काल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...