लखनऊः-उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी, लखनऊ द्वारा श्रद्धेय स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘‘सिंधी साहित्य, समाज के प्रति भारत रत्न विभूषित स्व0 अटल बिहारी बाजपेई का योगदान‘‘ विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन आज यहां अकादमी कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता अग्रवाल द्वारा श्रद्धेय वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष नानकचन्द लखमानी द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि भारत रत्न, युगपुरूष स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के महान नेता थे। उन्होंने हिन्दी भाषा के साथ-साथ अन्य भाषाओं (सिन्धी, संस्कृत, पंजाबी आदि भाषाओं) के प्रचार-प्रसार में महती भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल मेें हिन्दी भाषा को संयुक्त राष्ट्र संघ में मान्यता मिली।
कार्यक्रम में स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्पूर्ण जीवन पर विद्वान वक्ताओं श्री सुधामचन्द चाँदवानी, श्री दुनीचन्द चाँदवानी, श्री तरूण संगवानी, श्रीमती कनिका अशोक गुरनानी द्वारा अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक श्री कल्लू प्रसाद द्विवेदी द्वारा सम्मानित मुख्य अतिथि, वक्ताओं तथा आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...