Expressnews7

लोगो को अब गीता के अध्ययन पर जोर देना चाहिये- पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

लोगो को अब गीता के अध्ययन पर जोर देना चाहिये- पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

2021-01-03 23:17:40
लोगो को अब गीता के अध्ययन पर जोर देना चाहिये- पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

प्रमोद श्रीवास्तव-
राष्ट्रवादी चिंतक एवं वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि लोगो को अब गीता के अध्ययन पर जोर देना चाहिये। उन्होने कहा कि जिनको राष्ट्र और समाज को चलाने मे विश्वास है उन्हे गीता पढना चाहिये वरना धर मे रहना है तो लोग रामायण का पाठ भी कर सकते है। यह बात पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ आज लखनउ मे जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गीता जयंती के अवसर पर बोल रहे थे।
2016 से हिन्दूओ मे जनजागृति के उददेश्य से निकले हिन्दूवादी फायरब्रान्ड और राष्ट्रवादी चिंतक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोगो को अपने सोचने का नजरिया बदलना चाहिये नही तो राष्ट्र नही बचेगा। उन्होेने कहा कि आप धर के अन्दर क्षत्रिय,ब्राहम्ण,कायस्थ और कुछ भी हो पर जब आप दरवाजे से बाहर निकले तो अपने आप को सिर्फ हिन्दू समझे।
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सदियो के बाद देश को एक हिन्दूवादी प्रधानमन्त्री मिला है जिस पर हम सबको गर्व होना चाहिये। उन्होने कहा हिन्दू सभ्यता मे लोगो का गला नही काटते बल्कि लोगो को गले लगाते है।
रोहिंग्या मुसलमान-
रोहिंग्या मुसलमानो की बात पर उन्होने कहा कि विश्व में कई इस्लामिक राष्ट्र हैं लेकिन किसी इस्लामिक राष्ट्र ने रोहिंग्याओं को शरण नहीं दी। मगर औवेसी ने उन्हे वर्मा से उठाकर हैदराबाद मे बसाने का काम किया है।
किसान आन्दोलन-
किसान आन्दोलन की चर्चा करते हुये पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सरकारों का विरोध करने का अधिकार सभी को है, लेकिन राष्ट्र के विरोध का अधिकार किसी को नहीं है। सरकार के विरोध के आड़ में सड़कों पर आगजनी, पथराव, तोड़फोड़, सरकारी संपत्तियों को नुकसान, राष्ट्रविरोधी नारेबाजी, पुलिस कर्मियों पर हमला, यह राष्ट्र पर हमले जैसा है।
हाल मे बैठे लोगो पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सभी लोग सी0शंकरन नायर द्वारा लिखित पुस्तक गाॅधी और अनारकी और लोहिया द्वारा लिखित पुस्तक गिल्टी मैन आॅफ इंडियाज पार्टिशन पुस्तक पढने की सलाह दी। उन्होने कहा कि इन दोनो पुस्तक को पढने से के बाद सबके दिमाग के पुर्जे खुल जायेगें।
370 और 35ए-
370 और 35ए की चर्चा करते हुये पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इन दोनो कानूनो के आने के बाद काश्मीर मे उन दलितो के बच्चो को जो डाक्टरी और इन्जिनियरिग कर के बैठे थे जिनको उनके अधिकार से वंचित किया गया था अब सब मिलने लगेगा। उन्होने कहा कि कुछ सदी पूर्व बक्शी गुलाम मुहम्मद ने अमृतसर और पठानकोट से 200 वाल्मिकियो को काश्मीर बुलाया था पर उस वक्त एक कानून बक्शी गुलाम मुहम्मद ने बनाया कि देश के दलितो को चाहे वह कितना भी शिक्षा क्यो ना ले ले वह बनेगा सिर्फ सफाईकर्मी पर अब वक्त बदल गया और हर नागरिको को उसके सारे अधिकार मिलेगे।


जनसंख्या कानून-
जनसंख्या कानून की बात करते हुये उन्होने कहा कि कानून अगर बन जायेगा तो उसे इम्पलिमेन्ट कौन करायेगा। उन्होने कहा कि जिसके कारण जनसंख्या बढाई जा रही है वह है वोट के लिये आप डीफे्रन्चाइज करियेगा मगर आप कर नही सकते। क्योकि आप दुनिया के सबसे बडे लोकतान्त्रिक देश है। इसलिये किसी के जनसंख्या पर ध्यान देने की बजाय आप खुद उसको बढाये।
इस्लाम-
इस्लाम की बात करते हुये उन्होने कहा कि इस्लाम कोई धर्म नही बल्कि इस्लाम इज ए पालिटिकल आईडियोलाजी टू द कैप्चर पावर जबकि भारत के हिन्दुओ को इस बात की गलतफहमी है कि इस्लाम एक मजहब है। इस्लाम को इस तरह फैलाया गया कि जैसे इस्लाम शान्ति वाला कोई धर्म है जबकि एैसा नही है।
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के पास कोई सुरक्षा नही-
देखा जाये तो अपने ओजस्वी बातो से आज पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ हिंदुओं में जनचेतना  जगाने का काम तो कर रहे हैं पर इसके कारण वह कटटरपंथियो के निशाने पर भी है पर उनको सुरक्षा के नाम पर केन्द्र सरकार ने कुछ नही दिया है। इसके बाउजूद पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ केन्द्र की नीतियो को जन जन तक पहुचाने का कार्य कर रहे है एैसे मे केन्द्र सरकार को भी चाहिये कि पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ की सुरक्षा को ध्यान मे रखना चाहिये और उन्हे सुरक्षा मुहैयया करानी चाहिये। क्योकि हिन्दूओ को जगाने वाले इस धरोहर के साथ कुछ गलत हो गया तो देश की जनता केन्द्र सरकार को कभी भी माफ नही करेगी।
उपरोक्त कार्यक्रम मे अयोध्या आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने और अब मथुरा आंदोलन की नींव रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन तथा जन उद्घोष सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने अपने अपने विचार रखे।


झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले नवजात

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर...

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा, लगाए गए विशेष बैनर

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में होगा रावण दहन, रामलीला के बाद फूंका जाएगा लंकेश का पुतला

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले,

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...

ExpressNews7