कोटेदार और विभागीय स्टाफ को 78498 मास्क उपलब्ध कराये जा चुके
गरीब एवं वंचित लोगों को 31363 पैकेट भोजन के उपलब्ध कराये गये
लखनऊः-उत्तर प्रदेश में ग्राम स्तर पर जागरूकता के साथ-साथ बड़े स्तर मास्क और पी0पी0ई0 किट बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। खादी विभाग से कपड़े की आपूर्ति के माध्यम से 20396 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा 1.02 करोड़ मास्क और 1223 सदस्यों द्वारा 50714 पी0पी0ई किट का निर्माण कर देश में सर्वाधिक मास्क और पी0पी0ई0 किट का निर्माण किया है। इसके साथ ही 559 स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा 13675 लीटर सैनिटाइजर बनाया गया है।
ग्राम विकास विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी जनपदों में खाद्यान्न वितरण के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए संबंधित कोटेदार और विभागीय स्टाफ को 78498 मास्क उपलब्ध कराये जा चुके हैं। इसके अलावा गरीब एवं मजदूर वर्ग के दृष्टिगत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा प्रदेश में गरीब एवं वंचित लोगों को कुल 793 कम्युनिटी किचेन के माध्यम से 31363 पैकेट भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा ग्राम स्तर पर गरीब परिवारों को इस महामारी के समय 37461 खाद्यान्न के पैकेट की उपलब्ध कराये गये हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...