गन्ना किसानों की आय में 84 हजार रूपये प्रति हे0 की होगी वृद्धि
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश सरकार ने बसंत कालीन बुआई के लिए टैंªच विधि और सहफसली खेती के लक्ष्य का निर्धारण कर दिया है। टैंªच विधि और सहफसली खेती से गन्ना कृषकों की आय में औसतन 84000 रूपये प्रति हेक्टेयर की वृद्धि होगी।
यह जानकारी देते हुए आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि टैंªच विधि से गन्ने की बुआई के लिए 03 लाख 33 हजार 067 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही गन्ने के साथ सहफसली खेती के लिए 2 लाख 69 हजार 120 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि विगत चार वर्षों में 17.28 लाख हेक्टेयर में ट्रैंच विधि से गन्ना बुआई करायी गयी, जिससे गन्ने की खेती में पानी और उर्वरकों के उपयोग में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि गन्ना विभाग के प्रयासों से विगत वर्षों में 15.59 लाख हेक्टेयर में गन्ने के साथ सहफसली खेती करायी गई, जिससे गन्ना किसानों को एक अतिरिक्त फसल की प्राप्ति हो रही है।
आयुक्त ने बताया कि सहफसली खेती से गन्ने के साथ स्थानीय बाजार की मांग के अनुसार एक अतिरिक्त फसल से गन्ना किसानों को दोहरा लाभ होगा और उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...