लखनऊ:-अवध शिल्प ग्राम में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित ‘‘खादी महोत्सव- 2021’’ में आज लगभग 38.35 लाख रुपये के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हुई है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि खादी प्रदर्शनी में 119 स्टाल खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों को निःशुल्क उपलब्ध कराये गये है। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों गुजरात, बिहार, आंध्र प्रदेश, उत्तराखण्ड, तथा राजस्थान की खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदर्शनी में सहारनपुर के नक्काशीदार फर्नीचर, लेदर का सामान, भदोही के कारपेट, मिटटी से बने बर्तन व घरेलू सजावटी सामान, प्रतापगढ़ का आॅवला-मुरब्बा, कानपुर का हैण्डीक्राफ्ट, अमरोहा के चादर, गमछे एवं सदरी, सीतापुर के तौलिये एवं दरी, मऊ के पर्दे, लखनऊ की शु़द्ध राॅयल हनीं, वाराणसी की रेशम तथा सिल्क की साड़ी, राजस्थान के बीकानेरी पापड़ एवं नमकीन, उत्तरांचल के कोट एवं जैकेट तथा गुजरात एवं राजस्थान के हस्तकला पर आधारित उत्पाद आकर्षण का प्रमुख केन्द्र हैं हैं। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में मिटट्ी से निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों की एक लम्बी श्रृंखला मौजूद हैं। साथ ही गोरखपुर का टेराकोटा उत्पाद, आजमगढ़ की ब्लैकपाॅटरी, खुर्जा के मिटट्ी निर्मित कुकर तथा कढ़ाई, पानी बोतल आदि उत्पाद जन-सामान्य की खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...