Lucknow-जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा गोमतीनगर के प्रकाश बाल विद्या मंदिर में एक धन्यवाद समारोह एवं तहरी भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सहभागिता की।
गत 03 जनवरी को श्रीमद्भगवद्गीता जयंती के शुभअवसर पर प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ व प्रसिद्ध अधिवक्ता हरिशंकर जैन की उपस्थिति में आयोजित बौद्धिक सम्मेलन की सफलता को लेकर जन उद्घोष सेवा संस्थान ने अपने सभी कार्यकर्ताओं व सभी सहयोगियों का अभिवादन करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया।
आयोजित तहरी भोज में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक एवं उत्तर प्रदेश रिमोट सेंसिंग व एप्लीकेशन सेंटर के चैयरमैन ( राज्य मंत्री) सुधाकर त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन उद्घोष सेवा संस्थान के संस्थापक कुलदीप तिवारी ने की। अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने सभी का अभिवादन करते हुए बौद्धिक सम्मेलन के भव्य आयोजन की सफलता का श्रेय संस्थान के कार्यकर्ताओं व सहयोगियों एवं भारतीय जनता पार्टी मध्य विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दिया। कुलदीप तिवारी ने बताया कि जन उद्घोष सेवा संस्थान गत अनेक वर्षों से भारत में जनसँख्या नियंत्रण व धर्म परिवर्तन पर रोक का कानून लागू कराने को लेकर संघर्षरत है और जब तक यह कानून लागू नहीं होंगे हमारा जन जागरण अभियान एवं प्रयास जारी रहेंगे साथ ही उन्होंने तात्कालिक गतिविधियों को देखते हुए ईशनिंदा कानून की भी मांग की। राज्य मंत्री सुधाकर त्रिपाठी व कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं उद्द्येश्यों की सराहना की और कहा कि जन उद्घोष सेवा संस्थान हमेशा से ही समाज व राष्ट्र से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी से उठाता रहा है और वह राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने में हर कदम पर संस्थान के साथ हैं। राज्य मंत्री सुधाकर त्रिपाठी ने कहा कि समाज को दिशा दिखाने वाले ऐसे बौद्धिक संस्थान से सभी को जुड़ना चाहिए।
विभिन्न क्षेत्रों से आये कई बौद्धिक व प्रखर वक्ताओं ने भी अपने अपने वक्तव्य रखे।
आयोजन में बीजेपी मध्य मंडल अध्यक्ष आनंद पांडे व संस्थान के उपाध्यक्ष राकेश मोहन मिश्र, प्रभाकर शर्मा, महासचिव दीपक शुक्ल, संगठन सचिव प्रवीण कंचन, प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्र, गौरव मिश्र, अमित कुमार, रोहित श्रीवास्तव, प्रशांत शुक्ला, आलोक शर्मा, सोनू यादव, राजू कश्यप, नीलम सिंह, पूर्व विधायक प्रत्याशी संजय सिंह, प्रकाश बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक राम दयाल मौर्य, हरि नारायण उपाध्याय, सोनू बाजपेई व पूरी टीम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...