पंचायत चुनाव मे थर्ड जेन्डर के लिये नही है कोई आरक्षण की व्यवस्था-किंजल सिंह
lucknow-पंचायत चुनाव के लिए शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की सूची जारी कर दी है। जिसमे कुल 16 पद अनुसूचित जाति के लिए और 20 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। 27 पद अनारक्षित श्रेणी मे रखे गये है।
निदेशक पंचायतीराज किंजल सिंह ने ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधानो की आवंटन सूची जारी की। विकास खंडवार ग्राम प्रधानों के पदों का आरक्षण सूची जारी करते हुये उन्होने बताया कि ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान के पदों पर आरक्षण का आवंटन जिला स्तर पर किया जाएगा। इन चुनावो मे थर्ड जेन्डर के चुनाव लडने और उनके लिये सीटो के आरक्षण के सवाल पर निदेशक पंचायतीराज किंजल सिंह ने कहा कि थर्ड जेन्डर के लिये कोई आरक्षण नही किया गया है। किंजल सिंह ने कहा कि थर्ड जेन्डर के लोग अगर चुनाव मे प्रतिभाग करना चाहते है तो उन्हे अनारक्षित सीटो पर प्रतिभाग करना होगा।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 2015 की तुलना में प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य के 69 वार्ड (निर्वाचन क्षेत्र) घट गए हैं, लेकिन 5 विकास खंड (ब्लॉक) बढ़े हैं। क्षेत्र पंचायत समिति (बीडीसी) के 1946 वार्ड घटे हैं और 880 ग्राम पंचायतें कम हो गई हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 12545 पद घट गए हैं।
जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए आरक्षण
कुल पद 75-
अनुसूचित जाति महिला 6 सीट- शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई।
अनुसूचित जाति 10 सीट- कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर।
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 7 सीट- संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं।
अन्य पिछड़ा वर्ग 13 सीट- आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर।
महिला 12 सीट-कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र।
अनारक्षित 27 सीट- अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर,
अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही।
ब्लॉक प्रमुख-कुल पद 826
अनारक्षित 314,महिला 113, ओबीसी 223,एससी 171
ग्राम प्रधान कुल पद 58,194-
पद अनारक्षित 20,368,महिला 9,739,ओबीसी 15,712,एससी
12,045,एसटी 330
कुछ अन्य बिन्दुओ को प्रेस वार्ता मे रखा गया जो निम्नवत है-
निदेशालय स्तर पर विकास खण्डवार प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट तैयार कर जनपदों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
ऽ जनपद स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही-जनपद स्तर पर आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्ताव दिनांक 20 फरवरी, 2021 से 01 मार्च, 2021 तक तैयार किया जाना प्रस्तावित है।
ऽ जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त सूची का प्रकाशन दिनांक 02 एवं 03 मार्च, 2021 को कराया जायेगा।
ऽ प्रस्तावित सूची पर दिनांक 08 मार्च, 2021 तक आपत्तियां प्राप्त की जायेगी।
ऽ परीक्षणोपरान्त अन्तिम सूची का प्रकाशन दिनांक 13 एवं 14 मार्च, 2021 को किया जायेगा।
ऽ जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना दिनांक 15 मार्च, 2021 को निदेशालय को उपलब्ध कराया जायेगा।
उपरोक्तानुसार आरक्षण की समस्त प्रक्रिया दिनांक 15 मार्च, 2021 तक सम्पन्न कर ली जायेगी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...