देशी मदिरा की 704, विदेशी मदिरा की 338, बीयर की 425, भॅाग की 182 दुकानों तथा 28 माडल शाप का व्यावस्थापन हुआ
लखनऊ-प्रमुख सचिव आबकारी विभाग संजय आर. भूसरेड्डी, , उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवगत कराया गया कि देशी मदिरा की 1036, विदेशी मदिरा की 502, बीयर की 560, भॅाग की 278 दुकानों तथा 102 माडल शाप के व्यवस्थापन हेतु प्रथम चरण की ई-लाटरी आज दिनांक 16-02-2021 को प्रदेश के 73 जिलों में संपादित किया गया। इसमें देशी मदिरा की 704, विदेशी मदिरा की 338, बीयर की 425, भॅाग की 182 दुकानों तथा 28 माडल शाप का व्यवस्थापन हुआ। इन दुकानों के व्यवस्थापन से लगभग रूपया 168 करोड की लाइसेंस फीस राज्य सरकार को प्राप्त होगी। देशी मदिरा की व्यवस्थापित हुयी 704 दुकानों में लगभग 2.44 करोड बल्कम लीटर कोटा व् व्यवस्थापन हुआ है। ई- लाटरी के प्रथम चरण में विज्ञापित दुकानों पर कुल 19285 आवेदन पत्र प्राप्ती हुये थे। अवशेष दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के द्वितीय चरण में कराया जायेगा। प्रथम चरण की ई-लाटरी के पूर्व 92 प्रतिशत दुकानों का व्यवस्थापन नवीनीकरण के माध्य्म से हो चुका है। अव्यवस्थापित दुकानों की द्वितीय चरण की ई-लाटरी आगामी दिनांक 02-03-2021 को संपन्न होगी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...