भाकियू अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के बयान के बाद भाजपा नेता खाप चौधरियों से मिलने पहुंचे। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान रविवार को खाप चौधरियों के घरों पर मुलाकात करने पहुंचे। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली में हुई बैठक में किसानों से कहा था कि भाजपा नेताओं को अपने कार्यक्रमों में न बुलाएं। इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप भाजपा ने अपने जाट बिरादरी के नेताओं को खाप चौधरियों के पास जाने को कहा।
रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान दोपहर दो बजे गांव लिसाढ़ में गठवाला खाप के मुखिया चौधरी हरिकिशन मलिक के आवास पर पहुंचे। इसके बाद दोपहर एक बजे गांव भभीसा में सचिन बाबा, दो बजे शामली में धर्मवीर सिंह के आवास पर पहुंचे। शाम तीन बजे लिलौन में कालखंडे खाप के चौधरी संजय कालखंडे के आवास पर जाएंगे। बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ताबड़तोड़ सक्रियता और कृषि कानूनों को लेकर किसानों में नाराजगी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसी क्रम में अब भाजपा भी सक्रिय हो गई है। रविवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने खाप नेताओं को मनाने की कोशिश की। वहीं खाप चैधरियों ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि पद छोड़कर आएं तो उनका स्वागत है।
रविवार को शामली जिले में खाप कालखंडे, बुड़ियान खाप, गठवाल खाप के चैधरियों से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुलाकात करने पहुंचे लेकिन यहां खाप चैधरियों ने उन्हें यह कहते हुए लौटा दिया कि वह पद छोड़कर आए तो उनका स्वागत है। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...