Expressnews7

मुख्यमन्त्री ने विधान परिषद मे कहा कि प्रदेश मे कोरोना नियन्त्रण पर प्रधानमन्त्री सहित WHO ने की तारीफ

मुख्यमन्त्री ने विधान परिषद मे कहा कि प्रदेश मे कोरोना नियन्त्रण पर प्रधानमन्त्री सहित WHO ने की तारीफ

2021-02-25 22:50:43
मुख्यमन्त्री ने विधान परिषद मे कहा कि प्रदेश मे कोरोना नियन्त्रण पर प्रधानमन्त्री सहित WHO ने की तारीफ

Lucknow-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर दो घण्टा पचास मिनट बोले। अपने भाषण की शुरूआत से ही मुख्यमंत्री ने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों को निशाने पर रखा मगर नेता विपक्ष अहमद हसन और नरेश उत्तम की उन्होंने तारीफ की। मुख्यमंत्री के सम्बोधन के दौरान सपा सदस्यों ने जमकर टोका-टाकी की। तो सत्तापक्ष के सदस्यों और मंत्रियों ने जमकर मोर्चा लिया। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह सपा सदस्यों को लगातार नियंत्रित करते दिखे। कई मौकों पर नेता सदन डा0दिनेश शर्मा को भी प्रयास करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने अपने पूरे भाषण में वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर सरकार के स्तर पर उठाये गये कदमों और उसकी सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी की कई बार तारीफ की। उन्होंने कहा आज कोरोना नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश की डब्ल्यूएचओ से लेकर पूरी दुनियां में तारीफ हो रही है। जब ये बीमारी शुरू हुयी थी तो हमारे पास कोई भी व्यवस्था नहीं थी और आज हम दो लाख से ज्यादा जांच प्रतिदिन कर रहे है। उन्होंने कहा हमारे लिए एक भी मौत कष्टदायी है। हमने पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कोरोना से लड़ाई लड़ी। 24 करोड़ की आबादी में 603232 लोग संक्रमित हुए जिसमें से 59327 लोग स्वस्थ्य हो गये। आठ हजार 723 लोगों की मौत हुयी। जबकि दिल्ली में 1.87करोड. की आबादी है 638373 लोग संक्रमित हुए। 626000 लोग स्वस्थ्य हुए व दस हजार 205 लोगों की मौत हुयी। टीम वर्क से हमें सफलता मिली।
उन्होंने कहा अयोध्या में 592 वर्ष के इन्तजार के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ है। भारत की आस्था थी इन्तजार था कई पीढ़िया चली गयीं। यह भारत के लोकतन्त्र और न्यायपालिका की ताकत है जिसे दुनिया ने देखा कि फैसला आने के बाद सर्वत्र शान्ति और सौहार्द बना हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि नेता विपक्ष खुद पुलिए अधिकारी रहे हैं मैं चाहूॅगा कि वे उन क्षेत्रों में जाए जहां हमारी सरकार ने पुलिस की बेहतरी के लिए काम किये हैं। महिला और पुरूष पुलिस कर्मियों के जीर्ण-शीर्ण आवासों को बेहतर बनाया है। 1.37 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की लेकिन कहीं भी अंगुली नहीं उठी। एक लाख बीस हजार शिक्षकों की भर्ती की है। इस तरह से हमारी सरकार ने चार लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी है। निजी क्षेत्र में भी व्यापक पैमाने पर नौकरी दिलायी गयी है। कोविड काल में भी राज्य की बेहतर कानून व्यवस्था के कारण ही चीन और जर्मनी की कम्पनियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश किया। ओडीओपी योजना के जरिये भारत के निर्यात में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है। हमारी कानून व्यवस्था बेहतर हुयी है अब प्रदेश में कोई चैथ वसूली नहीं कर सकता। प्रदेश में 57 नये थाने, 29 नई चैकी चार आर्थिक अपराध थाने, दस विजिलेन्स थाने, 16 साइबर क्राइम थाने, 69 अग्निशमन केन्द्र, 40 एण्टीह्यूमन टैªकिंग केन्द्र खोले गये हैं। साथ ही 218 पाक्सो न्यायालय गठित हुय हैं। उन्होने कहा कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और वीवीआईपी की सुरक्षा केे लिए एक प्रदेश में अलग फोर्स एसएसपफ का भी गठन किया है।
उन्होंने कहा पिछली सरकार ने मेट्रो पर कोई काम नहीं किया। लखनऊ-गाजियाबाद में भी मेट्रो नहीं थी। हमारी सरकार ने लखनऊ-गाजियाबाद में मेट्रो चलायी। कानपुर में मेट्रो का काम चल रहा है, जो नवम्बर तक शुरू होगी। गोरखपुर, मेरठ, आगरा में भी मेट्रो शुरू करने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने तीनों नये कृषि कानूनों की व्याख्या करते हुए कहा कि इसको लेकर किसानों को अनावश्यक भ्रमित किया जा रहा है। जबकि यह कानून किसानों के हित में है। इससे किसानों की आय दोगुनी होने में मदद मिलेगी। योगी ने कहा कि पहले एमएसपी की घोषणा होती थी पर किसानों को यह मिलती नहीं थी पर मोदी सरकार आने के बाद किसानों को इसका लाभ मिला है।
उन्होंने कहा जब कोविड से लोग जूझ रहे थे तब प्रदेश में 119 चीनी मिलें चल रही थी। एक अप्रैल से गेहूं क्रय केन्द्र खोल दिए गए थें। किसानों के लिए गन्ना गेहूं और मकई के उत्पादन समर्थन मूल्य और उत्पादन का व्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इसके बाद भी विपक्ष उंगली उठाने का काम कर रहा है। प्रदेश में आज तक एक भी मंडी बंद नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जापानी इंसेफ लाइटिस पूर्वाचंल के मामले में एक बडी चुनौती थी। जिसपर 75 प्रतिशत नियंत्रण पा लिया गया है।
सपा के शासनकाल में बिजली न आने पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा आसमान में चमकती बिजली को दिखाकर मां अपने बच्चे को बताती थी कि यही बिजली है। आज प्रदेश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं है। उन्होंने सपा सदस्यों पर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखनेवाला कटाक्ष करते हुए कहा समाजवादी वास्तविक स्थिति में नहीं रहना चाहते। यदि हर कार्य अखिलेश यादव ने कही किया था तो उन्हें जनता ने क्यों हटा दिया। हम हारे फिर जीते हैं और स्वस्थ्य परम्परा से जीते हैं। समाजवादी सपने देखते-देखते प्रदेश को बेंचने की कगार पर ले जा रहे थे। हमारी सरकार ने एक लाख 24 हजार करोड़ का गन्ना किसानों को भुगतान किया है।
जल मिशन योजना में बुन्देलखण्ड और विन्ध्य क्षेत्र में हर घर को पानी उपलब्ध करा रहे हैं। यूपी की पहचान बनी टूटी सड़कों को सुधारा है। अवस्थापना सुविधाएं बढ़ी है। जो कार्य हुआ है उससे रोजगार मिल रहा है। विकास कार्यों पर खर्च हो रहा धन न मेरी जेब से जा रहा है और ना ही किसी और की जेब से। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने जाति, मत, मजहब देखकर लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं दिया है। बल्कि हम अपने शीर्षस्थ नेता रहे अटल बिहारी बाजपेयी के सूत्र वाक्य आदमी न छोड़ा होता और ना बड़ा, आदमी सिर्फ आदमी ही होता है।
इसके पूर्व प्रश्न प्रहर में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा प्रदेश में अगले चरण की वैसीनेशन का कार्य 4 मार्च से शुरू होगा इसमें 60 वर्ष से अधिक लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें साढ़े तीन करोड़ लोग है। इनके लिए 6 करोड़ डोज की आवश्यकता होगी। इस चरण के वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार की गाइड लाइन के मुलाबित कार्य किया जायेगा। उन्होंने वाणारसी में मेयर व पार्षदों को लगाई गयी वैक्सीन मामले की जांच कराने को भी कहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने गोण्डा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ी 579 फाइलें गायब होने संबंधी प्रश्न के जवाब में कहा कि इसकी जांच हो रही है। उन्होंने कहा राज्य में पांच हजार 335 डाक्टरों की अभी कमी है। बीते दिनों एक हजार 35 डाक्टरों ने ज्वाइन किया है। डाक्टरों की उपलब्धता होते ही बुन्देलखण्ड की सभी सीएचसी और पीएचसी पर इनकी तैनाती की जायेगी।

 


झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले नवजात

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर...

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा, लगाए गए विशेष बैनर

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में होगा रावण दहन, रामलीला के बाद फूंका जाएगा लंकेश का पुतला

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले,

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...

ExpressNews7