बांदा पैलानी क्षेत्र में गहरी खुदाई करते समय बालू निकाल रहे एक ही गांव के तीन मजदूरों की टीला ढहने से शुक्रवार की शाम दबकर मौत हो गई। चार मजदूरों ने भागकर जान बचाई। खफा परिजनों और ग्रामीणों ने खदान मार्ग पर तीनों शव रखकर बांदा-हमीरपुर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
खदान पट्टाधारकों के कार्यालय और जेसीबी आदि में तोड़फोड़ भी की। परिजन और ग्रामीण 2-2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं। देर रात तक जाम जारी था। मौके पर एडीएम और एएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद था। केन नदी बालू खदान के नजदीक शाम को रोजमर्रा की तरह मजदूर गहराई से बालू निकालकर ट्रैक्टर पर लोड कर रहे थे। इसी दौरान खदान के ऊपर की ऊपरी सतह की मिट्टी का भारी-भरकम टीला ढह गया, जिससे कुकुवाखास निवासी रामशरण का बेटा महेश (20), चुन्नू का बेटा बंटू श्रीवास (19) और गजराज का बेटा चिरइया यादव (22) मलबे में दब गए। चार अन्य मजदूर कल्लू, शिवनारायण, बबलू और सूरजपाल बच गए।
ग्रामीणों ने जेसीबी से मिट्टी हटाकर तीनों मजदूरों के शव निकाले। जानकारी पर मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे और शवों संग केन नदी पुल के पास बांदा-हमीरपुर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क में आड़े-तिरछे ट्रक और ट्रैक्टर खड़े कर दिए, जिससे वाहनों की कतारें लग गई।
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने खदान संचालकों के खदान स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ की। मृतक के परिजन खदान संचालकों पर लापरवाही के आरोप लगाए। एडीएम संतोष बहादुर सिंह,एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान भी मौके पर पहुंचे। इस बीच पैलानी, जसपुरा, तिंदवारी, देहात कोतवाली आदि थानों का फोर्स भी आ गया। परिजन डीएम को भी मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...