पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दो दिन अस्पताल में रहने के बाद उनको छुट्टी मिली है। बुधवार शाम को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम में कथित तौर पर कुछ लोगों के हमले में घायल हो गई थीं। जिसके बाद उनको कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 48 घंटे के बाद उनको डिस्चार्ज किया गया है।
एसएसकेएम अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद मुख्यमंत्री को छुट्टी दे दी गई है। उनकी ओर से भी डिस्चार्ज करने का आग्रह किया गया था। हालांकि अभी उनको डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा। फिलहाल वो चल फिर नहीं सकेंगी, उनको व्हील चेयर का इस्तेमाल करना होगा।
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार शाम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गईं थीं। जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया था कि ममता बनर्जी को बाएं टखने में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा पैरों पर खरोंच और दाएं कंधे पर चोट है।
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने निशाना बनाकर ममता बनर्जी पर ये हमला किया है। टीएमसी इसको लेकर चुनाव आयोग से भी मिल चुकी है। टीएमसी का कहना है कि ये सब एक साजिश के तहत हुआ है। ममता बनर्जी पर हमले के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 341 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने आठ चरणों में मतदान करवाने का फैसला किया है। दो मई को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को, दूसरे चरण में 1 अप्रैल, तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे में 10 अप्रैल, पांचवे में 17 अप्रैल, छठें में 22 अप्रैल, सातवें में 26 अप्रैल और आठवें यानी आखिरी चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों पर वोट पड़ेंगे। तीसरे चरण में 31 सीट, चौथे चरण में 44 सीट, पांचवें चरण में 45 सीट, छठे चरण में 43 सीट, सातवें चरण में 36 सीट और आखिरी चरण में 35 सीटों पर मतदान होगा।
पश्चिम बंगाल में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 294 सीटों में टीएमसी को 211 सीटों के साथ भारी बहुमत मिला था। चुनाव में वामपंथी दलों को 33, कांग्रेस को 44 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...