नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (57) को गिरफ्तार किया है। जैन की गिरफ्तारी धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं में हुई है। इंडी सूत्रों ने बताया कि कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े मामले में जांच के दौरान जैन ने सवालों के गोल-मोल जवाब दिए थे। हवाला के जरिये आई रकम का उपयोग जमीनों की खरीद- फरोख्त और कर्ज अदायगी में किया गया था। जैन को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है। एजेंसी ने पिछले महीने जैन व उनके परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों अकिंचन डेवलपर्स प्रा. लि., इंडो मेटल इंपेक्स प्रा.लि. प्रयास इन्फोसोल्यूशंस, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स, जेजे आइडियल एस्टेट की करीब 4.81 करोड़ की अचल संपत्तियों अटैच कर ली थीं। ईडी ने हि बताया था 2015-16 में जब जैन जनसेवक थे, तब इन कंपनियों का लाभकारी रूप से नियंत्रण व स्वामित्व उनके पास था। कोलकाता के ऑपरेटरों के जरिये इन कंपनियों ने हवाला लेन-देन किया था। ईडी ने सीबीआई द्वारा 2017 में दर्ज प्राथमिकी में मनी लॉन्डिंग की जांच शुरू की थी। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिसंबर 2018 में आरोप पत्र दायर किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि जैन ने अपनी आय से करीब 1.47 करोड़ की संपत्ति अधिक जमा की है। यह 2015-17 के बीच जैन की कुल आय से 217 फीसदी
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...