देश के ज्यादातर हिस्सों में हुई भारी बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं. ऐसे में दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा है. लगातार बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति बन गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 और 16 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
तीन दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण जलजमाव और जाम का सामना कर रहे दिल्ली के लोगों को मंगलवार को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन दिनभर आसमान साफ रहा. दोपहर में धूप भी निकली जिस कारण मौसम दिनभर सामान्य रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी में 15 और 16 जुलाई को मध्यम श्रेणी की बारिश की भविष्यवाणी की है. इसे लेकर दोनों दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में IMD ने बुधवार को हल्की बारिश और बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस कारण शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD के अनुसार अगले छह दिन बूंदाबांदी स्थिति बनी हुई है. इस दौरान शनिवार और रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में मध्यम श्रेणी की बारिश या तेज बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश बीते दिनों हुई बारिश जैसी नहीं होगी. इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. दिल्ली का अधिकतम तापमान इस बारिश के बाद एक बार फिर 32 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...