कीनिया की राजधानी नैरोबी में एक लग्ज़री होटल कांप्लेक्स पर हमला हुआ है.शहर के वेस्टलैंड्स इलाक़े में स्थित इस होटल में दो धमाकों और गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गई हैं. इस कांप्लेक्स में डस्टीडी-2 होटल के अलावा कई दफ़्तर भी हैं.सोमालिया के चरमपंथी समूह अल शबाब ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. हालांकि समूह ने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी है. चश्मदीदों के मुताबिक हथियारों से लैस चार लोग होटल में दाख़िल हुए ये हमला स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू हुआ. पास की इमारत में काम करने वाली एक महिला ने कहा, "मैंने गोलियां चलने की आवाज़ सुनी, फिर हाथ ऊपर उठाए लोगों को भागते हुए देखा, कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए बैंक में घुस रहे थे."
धमाकों की आवाज़ भी सुनी गईं और कांप्लेक्स से घना धुआं उठते हुए भी देखा गया है. पार्किंग में खड़े वाहनों में आग भी लग गई है.अभी तक इस हमले में हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.कीनिया के पुलिस प्रमुख जोसेफ़ बोईनेट ने पत्रकारों से कहा, "हथियारों से लैस हमलावर होटल में घुस गए हैं. विशेष सैन्य बल उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...