AZAMGARH--आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी ने अपने पिता पर मां और बड़ी बहन की हत्या के बाद खुद के साथ रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है। किशोरी के मुताबिक उसके पिता ने अपने अवैध संबधों के विरोध पर उसकी मां को मार डाला और बाद में वह अपनी बड़ी बेटी से दुष्कर्म करने लगा। विरोध करने पर उसकी भी हत्या कर दी। पत्नी व बड़ी बेटी की हत्या के बाद वह आठवीं में पढ़ने वाली अपनी 15 वर्षीय छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म करने लगा। मामले की जानकारी होने पर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के हस्तक्षेप पर एक संस्था की मदद से किशोरी को कोतवाली पुलिस के पास पहुंचाया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी मुंबई में एक फर्नीचर की दुकान में काम करता था। हाइवे पर आई जमीन का मुआवजा मिलने के बाद वह परिवार समेत अपने गांव में ही बस गया है। किशोरी ने तहरीर में बताया कि उसके पिता के पड़ोसी महिला से अवैध संबंध के शक पर आए दिन घर में झगड़ा होता था। तकरीबन तीन महीने पहले शराब के नशे में पिता ने उसकी मां को मार डाला और शव को रेलवे ट्रैक पर रखकर हादसे का रूप दे दिया। इसके बाद उसने अपनी 25 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।
एक महीने पहले बेटी ने इसकी शिकायत सबसे करने की बात कही तो एक दिन सोते समय दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। शव को उसकी मां की तरह पर रेलवे ट्रैक पर रख कर हादसे में तब्दील कर दिया। इसके बाद उसने अपनी छोटी बेटी के साथ रेप करना शुरू कर दिया। कोतवाल विनय मिश्र ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है लेकिन किशोरी के बताए स्थानों पर उसकी कहानी की पुष्टि नहीं हो पाई। किशोरी के मुताबिक पिता के अत्याचारों से तंग आकर वह एक साड़ी कारोबारी के यहां नौकरी करने लगी थी। लगभग 15 दिन पहले उससे कुछ पैसे लेकर वह मुंबई अपने भाई के यहां पहुंची। भाई ने भी उसे वहां से भगा दिया। वहां से लौटकर किसी तरह से वह शाहगंज और फूलपुर पहुंची। फूलपुर पुलिस ने यह सूचना हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी। किसी ने यह जानकारी शबाना आजमी को दी। इसके बाद शबाना ने इसकी सूचना फोन पर जोकहरा स्थित रामानंद सरस्वती पुस्तकालय की निदेशक हिना देसाई को दी।
हिना देसाई महिला हिंसा के खिलाफ लंबे समय से काम कर रही हैं। 181 की टीम ने शनिवार को सहमी हुई किशोरी को पहले चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के सामने पेश किया। बुधवार को किशोरी ने पूरी व्यथा सुनाई तो उन्होंने पुस्तकालय की टीम के साथ पीड़ित किशोरी को नगर कोतवाली भेजा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...